गोवा: तरूण तेजपाल का एक वकील कोरोना वायरस से संक्रमित, मामले पर सुनवाई टली

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:53 IST2021-12-06T16:53:32+5:302021-12-06T16:53:32+5:30

Goa: A lawyer of Tarun Tejpal infected with corona virus, hearing on the matter postponed | गोवा: तरूण तेजपाल का एक वकील कोरोना वायरस से संक्रमित, मामले पर सुनवाई टली

गोवा: तरूण तेजपाल का एक वकील कोरोना वायरस से संक्रमित, मामले पर सुनवाई टली

पणजी, छह दिसंबर बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने सोमवार को तरूण तेजपाल से जुड़े मामले की सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। तेजपाल के वकीलों में से एक ने अदालत को बताया था कि उनका एक साथी वकील कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

तेजपाल की ओर से पेश अधिवक्ता रौनक राव ने न्यायमूर्ति रवेती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति एम एस जवालकर की खंडपीठ को बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई का एक सहायक वकील कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। उन्होंने इस आधार पर मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया जिसे अदालत ने मान लिया।

तेजपाल पर आरोप लगे थे कि तहलका पत्रिका के प्रधान संपादक रहने के दौरान उन्होंने नवंबर 2013 में गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में अपनी महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न किया था।

इस साल मई में सत्र अदालत ने इस मामले में तेजपाल को बरी कर दिया था। सत्र अदालत के फैसले को गोवा सरकार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: A lawyer of Tarun Tejpal infected with corona virus, hearing on the matter postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे