ग्लोबल आईटी कंसल्टेंसी कंपनी अपने कर्मचारियों व उनके परिजनों के टीकाकरण का खर्च वहन करेगी
By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:15 IST2021-04-06T22:15:55+5:302021-04-06T22:15:55+5:30

ग्लोबल आईटी कंसल्टेंसी कंपनी अपने कर्मचारियों व उनके परिजनों के टीकाकरण का खर्च वहन करेगी
जयपुर छह अप्रैल भारत में ग्लोबल आईटी कंसल्टेंसी कंपनी ‘एटीसीएस’ अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए कोविड टीकाकरण का खर्च वहन करेगी।
एटीसीएस इंडिया के प्रबंध निदेशक संजुल वैश ने बताया कि ‘एटीसीएस’ ने अपने समस्त कर्मचारियों के कोविड -19 टीकाकरण से संबंधित सारे खर्च को वहन करने का फैसला किया है। भारत में एटीसीएस का मुख्यालय जयपुर में है।
उन्होंने बताया कि ‘‘टीकाकरण के लिए तैयार कंपनी के सभी कर्मचारियों को और उनके आश्रितों को कंपनी की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।