आतंकवाद एवं कट्टरपंथ से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी : एनआईए प्रमुख

By भाषा | Updated: December 5, 2019 05:46 IST2019-12-05T05:46:29+5:302019-12-05T05:46:29+5:30

यह कार्यशाला दक्षिण एशियाई देशों में घुसपैठ की आईएसआईएस नेटवर्क की कोशिशों से उत्पन्न खतरों से निपटने में भारतीय पुलिस के कौशल निर्माण का भी समर्थन करती है।

Global cooperation needed to tackle terrorism and extremism: NIA chief | आतंकवाद एवं कट्टरपंथ से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी : एनआईए प्रमुख

आतंकवाद एवं कट्टरपंथ से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी : एनआईए प्रमुख

Highlightsवाई सी मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग ‘अनिवार्य’ है तथाहर देश को आतंकवादी संगठनों द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीकों से एक कदम आगे रहने के लिए अपने अनुभवों को साझा करना चाहिए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाई सी मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग ‘अनिवार्य’ है तथा हर देश को आतंकवादी संगठनों द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीकों से एक कदम आगे रहने के लिए अपने अनुभवों को साझा करना चाहिए।

वह यूरोपीय संघ और एनआईए द्वारा आयोजित ‘ आईएसआईएस के नेटवर्क की जांच’ विषयक दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन बोल रहे थे। मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवाद के लिए कोई सीमा नहीं है। हम अक्सर आतंकवादी संगठनों और उनकी गतिविधियों के अंतरराष्ट्रीय संपर्क पाते हैं, ऐसे में आतंकवाद एवं कट्टरपंथ से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग अनिवार्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनियाभर में इन आतंकवादी संगठनों द्वारा अपनाये जाने वाले तौर तरीकों और तकनीकों से एक कदम आगे रहने के लिए अनुभवों को साझा करना कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए अहम है ताकि वे आतंकवादी खतरों से बेहतर ढंग से निपट पाएं।’’ ऐसा ही विचार सामने रखते हुए भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय सहयोग आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए नितांत जरूरी है।

यह दो दिवसीय सम्मेलन आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने के लिए दोनों पक्षों के बीच सहयोग मजबूत करने के ईयू और भारत की कोशिश का हिस्सा था। दोनों के बीच 2017 में इस विषय पर सहमति बनी थी। यह कार्यशाला दक्षिण एशियाई देशों में घुसपैठ की आईएसआईएस नेटवर्क की कोशिशों से उत्पन्न खतरों से निपटने में भारतीय पुलिस के कौशल निर्माण का भी समर्थन करती है। इसमें सहभागियों ने इस नयी चुनौती से निटपने के लिए अपने अनुभव और तौर तरीके भी बताए। दिलीप

Web Title: Global cooperation needed to tackle terrorism and extremism: NIA chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIAएनआईए