लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Updated: January 6, 2021 18:30 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह जनवरी ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से बुधवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित खबरें इस प्रकार हैं:-

दि6 वायरस लीड मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,088 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए। वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक करोड़ के पास पहुंच गई है।

दि20 वायरस ब्रिटेन स्वरूप संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मामलों की संख्या 71 पहुंची

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 71 हो गई है।

दि47

दिल्ली वायरस मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के 654 नए मामले, 16 की मौत

नयी दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 654 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 16 संक्रमितों की मौत हो गई।

वि11 चीन वायरस डब्ल्यूएचओ

विशेषज्ञों को चीन आने की मंजूरी देने में देरी से ‘‘निराश’’ है डब्ल्यूएचओ

जिनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि वह इस बात से बेहद ‘‘ निराशा ’’ हैं कि चीनी अधिकारियों ने कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को चीन आने की अंतिम मंजूरी अभी तक नहीं दी है।

वि33 वायरस बाल्कन टीका

यूरोप में टीकाकरण शुरू होने के बीच अपने को अलग थलग महसूस कर रहे बाल्कन देश

साराजेवो (बोस्निया-हर्जेगोविना), यूरोपीय संघ (ईयू) के विभिन्न देशों में पिछले महीने से जहां हजारों लोग कोरोना वायरस का टीका लेने के लिए उत्साहित हैं वहीं महादेश का एक क्षेत्र (बाल्कन) अपने को अलग थलग महसूस कर रहा है ।

वि36 वायरस पाक टीका

पाकिस्तान ने आपातकालीन उपयोग के वास्ते कोविड-19 टीके की खरीद संबंधी नियमों में ढील दी

इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपयोग के मद्देनजर कोविड-19 टीके की खरीद संबंधी नियमों में ढील दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे47 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में छह महीने के बाद कोविड-19 से पहली बार कोई मौत नहीं

भुवनेश्वरः ओड़िशा में छह महीने के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुयी है । हालांकि, प्रदेश में 231 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,921 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

दि27 वायरस सक्रिय मामले

कोविड-19: कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की हिस्सेदारी घटकर 2.19 प्रतिशत हुई

नयी दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में लगातार गिरावट आ रही है और बीते 12 दिनों से रोजाना 300 से कम मौत दर्ज हो रही हैं।

वि5 अमेरिका वायरस फाउची टीकाकरण

अमेरिका में जल्द ही एक दिन में 10 लाख टीके लगाए जाएंगे: फाउची

वाशिंगटन, अमेरिका में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि धीमी शुरुआत के बावजूद अमेरिका में जल्द ही कोविड-19 के कम से कम 10 लाख टीके प्रतिदिन लगाए जाएंगे।

प्रादे27 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,744 हो गए।

प्रादे24 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले, कुल मामले 38,334 हुए

पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,334 हो गए। हालांकि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रादे25 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले, कुल संख्या 1,15,840 हुई

रांची, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,840 हो गयी।

प्रादे8 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,247 हुई

आइजोल, मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के कम से कम 13 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के दो जवान शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,247 हो गई।

प्रादे23 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोरोना वायरस का एक मामला, संक्रमितों की संख्या 4,949 हुई

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक मामला आने से संक्रमितों की संख्या 4,949 हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दि29

दिल्ली टीका पूर्वाभ्यास

हिंदू राव अस्पताल, निगम के कुछ अन्य अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

नयी दिल्लीः दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल और निगम के कुछ अन्य अस्पतालों में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

वि10 विश्व वायरस मामले बढ़ोतरी (रिपीट)

नए साल में भी बना हुआ है कोरोना वायरस का खतरा

लंदनः विश्व में कई स्थानों पर कोविड-19 के लिए टीकाकरण शुरू होने के बावजूद कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने और उसके नए स्वरूप के फैलने के कारण जनवरी में लोगों की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है। ब्रिटेन से लेकर जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया तक अस्पतालों में मरीज भरे पड़े हैं जबकि कई देशों में फिर से लॉकडाउन लगने से आजीविका का खतरा फिर सामने आ गया है।

प्रादे21 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 417 नए मामले, दो और लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 417 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से अधिक हो गयी है। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,556 हो गयी है।

वि18 वायरस चीन पाबंदी

कोविड-19 के मामले बढ़ने पर चीन के प्रांतों में पाबंदी बढ़ायी गयी

बीजिंग, चीन के हेबेई प्रांत ने कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के कारण पाबंदी बढ़ा दी है। हेबेई प्रांत राजधानी बीजिंग से सटा है जो अगले साल शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस