उप्र के बागपत में जंगल से मिला युवती का शव

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:10 IST2021-11-09T20:10:06+5:302021-11-09T20:10:06+5:30

Girl's body found in forest in Uttar Pradesh's Baghpat | उप्र के बागपत में जंगल से मिला युवती का शव

उप्र के बागपत में जंगल से मिला युवती का शव

उप्र युवती शव

बागपत में युवती का शव गन्ने के खेत से बरामद, पुलिस ने हत्‍या की आशंका जताई

बागपत (उप्र) नौ नवम्बर बागपत में खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के जंगल में पुलिस ने मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने आशंका जताई है कि बाहर कहीं हत्‍या कर शव को जंगल में फेंका गया।

थाना प्रभारी, खेकड़ा एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मुबारिकपुर गांव के जंगल में किसान विजय के गन्‍ने के खेत में 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया। मृतका पीला सूट और संतरी रंग की सलवार पहने हुई थी। मृतका के गले में तुलसी की माला भी थी।

पुलिस ने घंटों तक मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव का लावारिस में पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (खेकड़ा) युवराज सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे युवती की बाहर कहीं हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। खेत के पास कार के टायरों के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl's body found in forest in Uttar Pradesh's Baghpat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे