तेलंगाना में बच्ची से बलात्कार: राज्य सरकार ने परिजन को बतौर अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये दिए

By भाषा | Updated: September 16, 2021 11:31 IST2021-09-16T11:31:29+5:302021-09-16T11:31:29+5:30

Girl raped in Telangana: State government gives Rs 20 lakh as ex-gratia to family | तेलंगाना में बच्ची से बलात्कार: राज्य सरकार ने परिजन को बतौर अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये दिए

तेलंगाना में बच्ची से बलात्कार: राज्य सरकार ने परिजन को बतौर अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये दिए

हैदराबाद, 16 सितंबर तेलंगाना सरकार के मंत्री मोहम्मद महमूद अली और सत्यवती राठौड़ ने उस छह वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें बतौर अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये का चेक सौंपा, जिसकी कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि नौ सितंबर की शाम को यहां सैदाबाद में एक व्यक्ति ने छह वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी अब भी फरार है।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्रियों ने बच्ची के परिजन को राज्य सरकार की ओर से समर्थन और मदद मुहैया का आश्वासन दिया तथा दोषी के खिलाफ कानून एवं न्याय के अनुसार जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद अली ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों से दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई करने को कहा, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस, भाजपा और अन्य ने इस घटना को लेकर टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl raped in Telangana: State government gives Rs 20 lakh as ex-gratia to family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे