संभल (उप्र) 23 जुलाई उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने 15 साल की एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले एक व्यक्तित ने तहरीर दी कि मुकेश पाल और चित्रसेन नाम के दो युवकों ने करीब दो महीने पहले उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ खेत में कथित तौर पर बलात्कार किया था ।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।