बच्ची के साथ बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 18, 2021 17:06 IST2021-10-18T17:06:33+5:302021-10-18T17:06:33+5:30

बच्ची के साथ बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),18अक्टूबर नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के तीन बच्चे हैं। बीती रात महिला काम करने के लिए कहीं गई थी और उसकी 11 वर्षीय बच्ची घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले आमिर ने उसकी बच्ची के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया।
शुक्ला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया का बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।