नोएडा से अगवा की गई युवती बरामद, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:43 IST2021-08-13T14:43:22+5:302021-08-13T14:43:22+5:30

Girl kidnapped from Noida recovered, accused arrested | नोएडा से अगवा की गई युवती बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा से अगवा की गई युवती बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 13 अगस्त निठारी गांव से दो हफ्ते पहले अगवा की गई एक युवती को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवती का चिकित्सीय परीक्षण करवा रही है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली एक युवती 15 दिन पूर्व लापता हो गई थी। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने इस बाबत मनीराम नामक युवक पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर युवती को अगवा करने वाले आरोपी मनीराम को गिरफ्तार किया है। अगवा युवती को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस युवती का चिकित्सीय परीक्षण करवा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लड़की का बलात्कार करने की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl kidnapped from Noida recovered, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे