मुजफ्फरनगर में युवती ने नहर में कूदकर जान दी
By भाषा | Updated: August 13, 2021 11:24 IST2021-08-13T11:24:19+5:302021-08-13T11:24:19+5:30

मुजफ्फरनगर में युवती ने नहर में कूदकर जान दी
मुजफ्फरनगर, 13 अगस्त मुजफ्फरनगर में 19 वर्षीय युवती ने पारिवारिक विवाद के चलते एक नहर में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मीरनपुर थाना क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा में शाहीन नाम की युवती ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि शाहीन के भाई सादिक के मुताबिक उसने यह कदम पारिवारिक विवाद के कारण उठाया।
पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।