संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: November 28, 2021 21:47 IST2021-11-28T21:47:18+5:302021-11-28T21:47:18+5:30

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने आत्महत्या की
जींद, 28 नवंबर हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवती ने बाथरूम में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान वार्ड नंबर 13 निवासी कुसुम (22) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसने रविवार की दोपहर बाथरूम में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना के दौरान घर में उसकी छोटी बहन मौजूद थी, जो सोई हुई थी।
घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।