भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम देवबंद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि समझ में नहीं आता है कि देवबंद शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर। देवबंद को उन्होंने आतंक का गढ बताया है। देवबंद यूपी के सहारनपुर के जिले में आता है।
गिरिराज सिंह ने कहा- गुरुकुल से आजतक कोई बच्चा आतंकी नहीं निकला
बुधवार 28 नवंबर देवबंद के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से देवी कुंड परिसर स्थित उनके आश्रम मे मुलाकात करने पहुंचे गिरिराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, गुरुकुल से आजतक कोई बच्चा आतंकी नहीं निकला है, लेकिन देवबंद को लोग शिक्षा का मंदिर कहते थे लेकिन अब समझ में नहीं आता कि ये शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर है।
गिरिराज बोले- जब देश में लाखों मस्जिद है तो एक राम मंदिर में क्या दिक्कत है?
गिरिराज सिंह ने यहां राम मंदिर पर बात करते हुए कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर देश की सवा करोड़ जनता की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, जब देश में लाखों मंदिर है तो सिर्फ एक राम मंदिर में बनने में क्या दिक्कत है।
उन्होंने कहा, "इससे पहले, देवबंद का नाम देवोरंत था। मुझे नहीं पता कि यह जगह का क्या महत्व है लेकिन ये बगदादी (इस्लामी राज्य संस्थापक) और हाफिज सईद (मुंबई हमले का मास्टरमाइंड) के समान जैसे लोगों को जन्म देता है।''
बता दें कि लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर राम मंदिर का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। बीजेपी, आरएसएस और देश के सारे हिंदूवादी संगठन राम मंदिर/अयोध्या विवाद को लेकर बयान दे रहे हैं। 24 और 25 नवंबर को हिंदू संगठनों ने मिलकर अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया था।