'आतंक का मंदिर है देवबंद', गिरिराज सिंह ने मस्जिद और राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान 

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 29, 2018 11:27 IST2018-11-29T11:27:30+5:302018-11-29T11:27:30+5:30

लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर राम मंदिर का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। बीजेपी, आरएसएस और देश के सारे हिंदूवादी संगठन राम मंदिर/अयोध्या विवाद को लेकर बयान दे रहे हैं।

Giriraj Singh says Islamic seminary Darul Uloom Deoband a 'temple of terrorism' | 'आतंक का मंदिर है देवबंद', गिरिराज सिंह ने मस्जिद और राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान 

'आतंक का मंदिर है देवबंद', गिरिराज सिंह ने मस्जिद और राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान 

Highlights28 नवंबर देवबंद के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से देवी कुंड परिसर में मिलने पहुंचे थे गिरिराज सिंहयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर देश की सवा करोड़ जनता की आस्था जुड़ी हुई है- गिरिराज सिंह

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम देवबंद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि समझ में नहीं आता है कि देवबंद शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर। देवबंद को उन्होंने आतंक का गढ बताया है। देवबंद यूपी के सहारनपुर के जिले में आता है। 

गिरिराज सिंह ने कहा- गुरुकुल से आजतक कोई बच्चा आतंकी नहीं निकला

बुधवार 28 नवंबर देवबंद के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से देवी कुंड परिसर स्थित उनके आश्रम मे मुलाकात करने पहुंचे गिरिराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, गुरुकुल से आजतक कोई बच्चा आतंकी नहीं निकला है, लेकिन देवबंद को लोग शिक्षा का मंदिर कहते थे लेकिन अब समझ में नहीं आता कि ये शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर है।

गिरिराज बोले-  जब देश में लाखों मस्जिद है तो एक राम मंदिर में क्या दिक्कत है? 

गिरिराज सिंह ने यहां राम मंदिर पर बात करते हुए कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर देश की सवा करोड़ जनता की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, जब देश में लाखों मंदिर है तो सिर्फ एक राम मंदिर में बनने में क्या दिक्कत है। 

उन्होंने कहा, "इससे पहले, देवबंद का नाम देवोरंत था। मुझे नहीं पता कि यह जगह का क्या महत्व है लेकिन ये बगदादी (इस्लामी राज्य संस्थापक) और हाफिज सईद (मुंबई हमले का मास्टरमाइंड) के समान जैसे लोगों को जन्म देता है।''

बता दें कि लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर राम मंदिर का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। बीजेपी, आरएसएस और देश के सारे हिंदूवादी संगठन राम मंदिर/अयोध्या विवाद को लेकर बयान दे रहे हैं।  24 और 25 नवंबर को हिंदू संगठनों ने मिलकर  अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया था। 

Web Title: Giriraj Singh says Islamic seminary Darul Uloom Deoband a 'temple of terrorism'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे