'राहुल सावरकर'नहीं मेरा नाम राहुल गांधी है' वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा-उधार का सरनेम

By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2019 14:59 IST2019-12-14T14:52:42+5:302019-12-14T14:59:07+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ''रेप इन इंडिया'' वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं।

Giriraj Singh retorted on the statement 'Rahul Savarkar' saying that Credit surname and share picture of Sonia gandhi, priyanka | 'राहुल सावरकर'नहीं मेरा नाम राहुल गांधी है' वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा-उधार का सरनेम

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी के सरनेम को उधार बताया।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं।

कांग्रेस ने शनिवार को रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली आयोजित की। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी मांगने पर कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा। उनके इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी के सरनेम को उधार बताया।

उन्होंने ट्वीट किया 'वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे....उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता...देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। 
वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?? इसके साथ ही सिंह ने राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी की फोटो भी शेयर की है।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ''रेप इन इंडिया'' वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं।

उन्होंने यहां ''भारत बचाओ रैली'' में कहा, '' कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता है।'' उन्होंने कहा, ''संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। माफी नहीं माँगूँगा।मर जाऊँगा लेकिन माफी नहीं माँगूँगा।'' 

गांधी ने कहा, " मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी। लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी। 

कांग्रेस नेता ने कहा, '' हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए। यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबन्दी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस रैली में कहा, '' तकरीबन छह साल पहले जनता को बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे। किसानों की आमदनी दुगुनी करने और नौजवानों को हर साल दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था। अब तो साबित हो गया कि ये वादे झूठे थे।'' उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम कांग्रेस को मजबूत करें ताकि हम देश को सही दिशा की तरफ ले जा सके। 

Web Title: Giriraj Singh retorted on the statement 'Rahul Savarkar' saying that Credit surname and share picture of Sonia gandhi, priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे