Giriraj Singh Attack: देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं राहुल गांधी?, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को बताया कांग्रेस की नाजायज औलाद!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 17, 2024 16:20 IST2024-10-17T16:19:12+5:302024-10-17T16:20:38+5:30

Giriraj Singh Attack: गिरिराज सिंह ने बताया कि यात्रा 18 अक्टूबर को बिहार के भागलपुर जिले से शुरू होकर 22 तारीख को किशनगंज जिले में खत्म होगी।

Giriraj Singh Attack Rahul Gandhi wants create civil war in country Union Minister Giriraj Singh calls Waqf Board illegitimate child of Congress | Giriraj Singh Attack: देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं राहुल गांधी?, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को बताया कांग्रेस की नाजायज औलाद!

file photo

HighlightsGiriraj Singh Attack: राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि हिंदुत्व को जगाने की यात्रा है।Giriraj Singh Attack: यात्रा को अपने वोट बैंक को लेकर विरोध कर रहे हैं।Giriraj Singh Attack: हम लोग हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकल रहे हैं।

Giriraj Singh Attack: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकलने वाले हैं। वहीं, यात्रा से पहले बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को कांग्रेस की नाजायज औलाद बताते हुए राहुल गांधी और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। बेगूसराय में मीडिया को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने ने कहा कि राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं। इसलिए वो हल्की बाते करते रहते हैं। वो कानून को नहीं मानते है। अगर उनको इतना ही था तो जम्मू कश्मीर चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड देश की ऐसी संस्था है, जिसकी हर बात को राहुल गांधी और कांग्रेस के लोग सही बताते हैं। वक्फ बोर्ड कांग्रेस की नाजायज औलाद की तरह है, जो कहता है कि वक्फ बोर्ड जो कहे वही सही।

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड देश की ऐसी संस्था ही जो कहे वहीं सही, इसलिए इसको खत्म कर देना चाहिए। वहीं अपनी यात्रा के संबंध में गिरिराज सिंह ने बताया कि यह यात्रा 18 अक्टूबर को बिहार के भागलपुर जिले से शुरू होकर 22 तारीख को किशनगंज जिले में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि हम लोग हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकल रहे हैं।

कुछ लोग इस यात्रा को अपने वोट बैंक को लेकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वोट के सौदागर को विरोध करने से कुछ नहीं होने वाला है। इस दौरान गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव, लालू यादव और ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा से न तो जदयू का कुछ लेना-देना है और ना ही भाजपा को, यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि हिंदुत्व को जगाने की यात्रा है। बता दें कि गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर पहले जहां जदयू ने सवाल उठाते थे। वहीं अब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने भी इस यात्रा से किनारा कर लिया है।

Web Title: Giriraj Singh Attack Rahul Gandhi wants create civil war in country Union Minister Giriraj Singh calls Waqf Board illegitimate child of Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे