एनसीआर में गाजियाबाद रहा सर्वाधिक प्रदूषित शहर
By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:02 IST2021-01-11T16:02:54+5:302021-01-11T16:02:54+5:30

एनसीआर में गाजियाबाद रहा सर्वाधिक प्रदूषित शहर
नोएडा (उप्र), 11 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाजियाबाद जिला सोमवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा।
प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 300, ग्रेटर नोएडा में 297, नोएडा में 275, दिल्ली में 250, बागपत में 233, बुलंदशहर में 300, हापुड़ में 96, फरीदाबाद में 240, गुरुग्राम में 196, आगरा में 214, बल्लभ गढ़ में 114, भिवानी में 118 और मेरठ में 198 दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।