गाजियाबादः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने धार्मिक आयोजन के संबंध रखने वाले 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है। उनके ऊपर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाली 5 महिलाओं सहित 10 इंडोनेशियाई पर आईपीसी की धारा 188, धारा 269, धारा 270, महामारी रोग अधिनियम और विदेश अधिनियम 1897 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि इन इंडोनेशियाई नागरिकों को एक अस्थायी पृथक वार्ड में रखा है। विदेशी नागरिकों में पांच महिलाएं हैं। ये सभी शहीद नगर कॉलोनी के ब्लॉक डी में एक मकान, एक मदरसा और एक मस्जिद में ठहरे थे। ये सभी तबलीगी जमात में शिरकत करने के लिए दिल्ली आए थे। विदेशी नागरिकों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की स्थिति में शहीद नगर इलाके की घेराबंदी कर दी जाएगी। फिलहाल, रिपोर्ट आने तक उन्हें पृथक वास में रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 227 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 94 मामले तबलीगी जमात से जुडे लोगों के हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अभी तक की जो स्थिति है, कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमण के 227 प्रकरण सामने आए हैं जिनमें से 21 पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं।' जो एक्टिव मामले हैं, उनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में हो रहा है। 227 में से 94 मामले तबलीगी जमात से जुडे लोगों के हैं। अब तक हमारे प्रदेश के कुल 27 जनपद इस संक्रमण से प्रभावित हो गये हैं।