गाजियाबाद: बारिश के दौरान आसमान से गिरा आग का गोला, दहशत में आए लोग, जांच जारी

By भाषा | Updated: March 8, 2020 00:36 IST2020-03-08T00:36:40+5:302020-03-08T00:36:40+5:30

भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उसके इर्दगिर्द जमा हो गए थे। दरअसल जब यह वस्तु गिरी तब बहुत तेज आवाज हुई थी।

Ghaziabad: Fireball fell from the sky during rain, people came in panic, investigation continues | गाजियाबाद: बारिश के दौरान आसमान से गिरा आग का गोला, दहशत में आए लोग, जांच जारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsगाजियाबाद में बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन के निकट आसमान से आग के गोले जैसी कोई वस्तु आकर गिरी जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।शुरुआती जांच में उस वस्तु में सोडियम होने का पता चला है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों ने उन्हें उल्कापिंड जैसी वस्तु गिरने की सूचना दी।

गाजियाबाद में बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन के निकट आसमान से आग के गोले जैसी कोई वस्तु आकर गिरी जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। शुरुआती जांच में उस वस्तु में सोडियम होने का पता चला है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों ने उन्हें उल्कापिंड जैसी वस्तु गिरने की सूचना दी।

भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उसके इर्दगिर्द जमा हो गए थे। दरअसल जब यह वस्तु गिरी तब बहुत तेज आवाज हुई थी।

दमकलकर्मियों ने बताया कि आग बुझाने के बावजूद भी वह वस्तु सुलगती रही। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया कि इस असामान्य घटना के बाद वस्तु की जांच करने के लिए भूविज्ञानी एस.सी. शर्मा और विज्ञान सह संयोजक विवेक को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने जो रिपोर्ट दी है, उसमें बताया गया है कि आसमान से गिरी वस्तु सोडियम के समान लग रही है क्योंकि पानी के संपर्क में आने पर इसमें से धुंआ निकल रहा है। पांडे ने बताया कि आगे की जांच के लिए नमूने लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समूची कार्यवाही पर जिला मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे।

Web Title: Ghaziabad: Fireball fell from the sky during rain, people came in panic, investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे