गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को यूपी गेट खाली करने को कहा

By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:45 IST2021-01-28T19:45:34+5:302021-01-28T19:45:34+5:30

Ghaziabad administration asked protesting farmers to vacate UP gate | गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को यूपी गेट खाली करने को कहा

गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को यूपी गेट खाली करने को कहा

गाजियाबाद, 28 जनवरी गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हिंसा को लेकर तीन किसान संगठनों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन वापस ले लिया है। इसके बाद प्रशासन ने यह "मौखिक" निर्देश दिया।

जिले के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दिल्ली सीमा पर यूपी गेट पर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों से संवाद किया और उन्हें रात तक प्रदर्शनस्थल खाली करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन उन्हें हटा देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad administration asked protesting farmers to vacate UP gate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे