'साल भर के भीतर टीका कोरोना का तैयार कर पाना बेहद मुश्किल'

By भाषा | Published: May 30, 2020 08:04 PM2020-05-30T20:04:13+5:302020-05-30T20:04:13+5:30

जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 को रोकने में सक्षम टीका तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है।

Getting the vaccine ready within a year is an extremely difficult and almost impossible task - Kiran Mazumdar Shaw | 'साल भर के भीतर टीका कोरोना का तैयार कर पाना बेहद मुश्किल'

साल भर के भीतर टीका तैयार कर पाना बेहद मुश्किल और लगभग असंभव कार्य है.

Highlightsपूरी दुनिया कोरोना वायरस के टीके के इंतज़ार में हैंकिरण मजूमदार शॉ ने कहा कि कोविड-19 को रोकने में सक्षम टीका तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है।

नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के टीके के इंतज़ार में हैं. दुनिया भर के कई देशों के वैज्ञानिक दावे कर रहे हैं कि वो कोविड 19का टीका बनाने के काफी नज़दीक पहुंच चुके हैं. इस बीच जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 को रोकने में सक्षम टीका तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है.

उन्होंने कॉर्पगिनी के द्वारा आयोजित ‘फार्मा एंड हेल्थकेयर्स न्यू नॉर्मल: एंगेजिंग विद कस्टमर्स इन अनसर्टेन टाइम्स, बिजनेस मॉडल पोस्ट कोविड-19' वेबिनार में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘‘... हमारा मानना है कि वास्तव में ऐसा सुरक्षित टीका जो प्रभावी हो और पूरे देश में उपलब्ध हो सके, इसके तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है. हमें यह समझना होगा कि टीका तैयार करना बहुत जटिल प्रक्रिया है। एक टीका तैयार करने में जो सबसे कम समय लगता है, वह भी चार साल से कम नहीं होता है.’’ उन्होंने कहा कि साल भर के भीतर टीका तैयार कर पाना बेहद मुश्किल और लगभग असंभव कार्य है.

Web Title: Getting the vaccine ready within a year is an extremely difficult and almost impossible task - Kiran Mazumdar Shaw

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे