जॉर्जिया के राजदूत ने कोविड-19 टीके के संबंध में भारत से सहयोग मांगा

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:45 IST2021-01-08T17:45:26+5:302021-01-08T17:45:26+5:30

Georgia Ambassador Seeks Cooperation With India Regarding Kovid-19 Vaccine | जॉर्जिया के राजदूत ने कोविड-19 टीके के संबंध में भारत से सहयोग मांगा

जॉर्जिया के राजदूत ने कोविड-19 टीके के संबंध में भारत से सहयोग मांगा

मुंबई, आठ जनवरी जॉर्जिया के राजदूत अर्चिल जूलियाशविली ने शुक्रवार को अपने देश को कोविड-19 टीके मुहैया कराने के लिये भारत से सहयोग मांगा ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ यहां राजभवन में हुई मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''जॉर्जिया के राजदूत अर्चिल जूलियाशविली ने अपने देश में कोरोना वायरस टीके मुहैया कराने के लिये भारत से सहयोग मांगा है।''

बयान में कहा गया है कि जूलियाशविली ने कहा कि उनके देश में कोविड-19 के 5,000 से अधिक मामले हैं। दूसरे देशों की तरह जॉर्जिया भी अपने यहां टीके उपलब्ध कराने में भारत की मदद चाहता है।

राजदूत ने जॉर्जिया को ''प्राचीन सभ्यता वाला एक छोटा सा खुशहाल देश'' बताते हुए कहा कि वह विशेषकर बंदरगाहों, स्वच्छ ऊर्जा और संस्कृति के क्षेत्र में भारत के साथ कारोबार और व्यापार सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Georgia Ambassador Seeks Cooperation With India Regarding Kovid-19 Vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे