जनरल रावत का उत्तरी कश्मीर के बारामूला के लोगों से गहरा नाता था: सेना की चिनार कोर

By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:29 IST2021-12-09T17:29:47+5:302021-12-09T17:29:47+5:30

General Rawat had close ties with the people of Baramulla in North Kashmir: Army's Chinar Corps | जनरल रावत का उत्तरी कश्मीर के बारामूला के लोगों से गहरा नाता था: सेना की चिनार कोर

जनरल रावत का उत्तरी कश्मीर के बारामूला के लोगों से गहरा नाता था: सेना की चिनार कोर

श्रीनगर, नौ दिसंबर सेना की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के लोगों ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन से बहुत कुछ खोया है क्योंकि उनके साथ घनिष्ठ संबंध था और वे उन्हें प्यार करते थे।

बारामूला में जीओसी डैगर डिवीजन के जीओसी रहे जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने के बाद बारामूला में पत्रकारों से पांडे ने कहा कि हमें इस दुख से बाहर आने में काफी समय लगेगा। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा, ‘‘उरी और बारामूला के लोगों और पूरे कश्मीर के लोगों के साथ उनका (रावत) गहरा नाता, जुड़ाव था। अगर आप डीपी (सोशल मीडिया अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर) देखें, खासकर मीडिया वालों की, तो मुझे लगता है कि हर किसी के पास उनके साथ की एक तस्वीर है।’’

उन्होंने कहा कि जनरल रावत बारामूला के सभी लोगों के फोन कॉल का जवाब देते थे। जीओसी ने कहा, ‘‘वह (रावत) उनकी आवश्यकताओं को सुनते और फिर वह मुझे फोन करते थे। वह मुझसे उनकी मांगों को सुनने तथा उनकी मदद करने के लिए कहते। मुझे यकीन है कि बारामूला के लोगों ने किसी और से ज्यादा खोया है।’’ जीओसी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस और अन्य की मौत को एक बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि दुख से बाहर आने में काफी समय लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Rawat had close ties with the people of Baramulla in North Kashmir: Army's Chinar Corps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे