केरल में 14वें साइबर सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जनरल बिपिन रावत

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:11 IST2021-11-07T18:11:42+5:302021-11-07T18:11:42+5:30

General Bipin Rawat to inaugurate 14th Cyber Security Conference in Kerala | केरल में 14वें साइबर सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जनरल बिपिन रावत

केरल में 14वें साइबर सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जनरल बिपिन रावत

तिरुवनंतपुरम, सात नवंबर देश के रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत केरल में 10-13 नवंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक हैकिंग और साइबर सुरक्षा सम्मेलन 'कॉकॉन' के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

रक्षा मंत्रालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी।

यह साइबर सुरक्षा सम्मेलन केरल पुलिस द्वारा दो गैर-लाभकारी संगठनों, सोसाइटी फॉर द पुलिसिंग ऑफ साइबरस्पेस (पीओएलसीवाईबी) और सूचना सुरक्षा अनुसंधान संघ (आईएसआरए) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में लॉकडाउन की अवधि के दौरान ऑनलाइन घोटालों और उनसे बचने के तरीकों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी।

बयान में कहा गया कि, ‘‘यह साइबर सुरक्षा सम्मेलन इस तरह से आयोजित किया जा रहा है कि राज्य में बच्चों के लिए भी ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व पर चर्चा हो सके, जहां ऑनलाइन कक्षाओं के होने से बच्चे साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं।’’

इस साइबर सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन डिजिटल स्वरूप में किया जाएगा ताकि दुनिया भर के लोग इसमें हिस्सा ले सकें। पिछले वर्ष सम्मेलन के 13वें संस्करण में छह हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Bipin Rawat to inaugurate 14th Cyber Security Conference in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे