गहलोत ने पाला पडने से फसलों के नुकसान के लिये विशेष आकलन गिरदावरी के निर्देश दिये

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:05 IST2021-12-22T19:05:39+5:302021-12-22T19:05:39+5:30

Gehlot gave instructions for special assessment of the damage to crops due to frost. | गहलोत ने पाला पडने से फसलों के नुकसान के लिये विशेष आकलन गिरदावरी के निर्देश दिये

गहलोत ने पाला पडने से फसलों के नुकसान के लिये विशेष आकलन गिरदावरी के निर्देश दिये

जयपुर, 22 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को निर्देश दिया कि पिछले दिनों राज्य के जिन जिलो में कड़ाके ठंड के दौरान पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंचा है वहां वहां विशेष आकलन गिरदावरी की जाए।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदेश के चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा एवं हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना मिली है। इन जिलों में विशेष आकलन गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं जिससे फसल नुकसान की स्थिति में नियमानुसार कृषि अनुदान दिया जा सके।’’

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में कड़ाके की ठंड से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु विशेष आकलन गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot gave instructions for special assessment of the damage to crops due to frost.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे