Covid-19: जीबी पंत अस्पताल में नहीं होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज, दिल्ली सरकर ने जारी किया आदेश
By सुमित राय | Updated: April 9, 2020 14:34 IST2020-04-09T14:27:13+5:302020-04-09T14:34:47+5:30
दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में आम मरीजों को आ रही दिक्कतों के चलते इसे कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पतालों की सूची से हटा दिया गया है।

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस के इलाज में लगे दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल को दिल्ली सरकार ने अलग कर दिया है। सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर कहा कि कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पतालों की सूची से जीबी पंत अस्पताल को हटा दिया गया है।
सरकार ने बताया कि आम मरीजों को आ रही दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार ने इसकी जगह ही एलएनजेपी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए 500 अतिरिक्त बिस्तर तैयार करने के लिए आदेश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जीबी पंत अस्पताल कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्लित किए जाने से पहले जिस तरह काम कर रहा था, उसी तरह काम करता रहेगा। जीबी पंत अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल समेत पांच अस्पतालों को हाल ही में कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्लित किया गया था।
आदेश में कहा गया है कि अस्पताल की सुपर स्पैश्यिलिटी इकाई में इलाज पा रहे आम मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए जीबी पंत अस्पताल को सूची से हटाने का फैसला लिया गया है। इसमें कहा गया है कि जीबी पंत अस्पताल के बदले में एलएनजेपी अस्पताल अपनी ओपीडी तथा नव निर्मित खंड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 500 बिस्तर तैयार करेगा।
बता दें दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। देशभर में कोरोना वायरस के 5700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी के कारण 166 लोगों की मौत हो चुकी है।