Gaya Lok Sabha seat 2024: जीतन राम मांझी के सामने कुमार सर्वजीत, जानें समीकरण और 2019 के नतीजे

By एस पी सिन्हा | Published: March 21, 2024 05:11 PM2024-03-21T17:11:41+5:302024-03-21T17:12:55+5:30

Gaya Lok Sabha seat 2024: राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत और जीतन राम मांझी के बीच गया लोकसभा सीट के लिए मुकाबला होगा। 

Gaya Lok Sabha seat 2024 rjd Kumar Sarvjeet vs ham Jitan Ram Manjhi know equation and results of 2019 | Gaya Lok Sabha seat 2024: जीतन राम मांझी के सामने कुमार सर्वजीत, जानें समीकरण और 2019 के नतीजे

file photo

Highlightsएनडीए सीट बंटवारे के तहत भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। घटक दलों में शामिल 'हम' के कोटे में गया लोकसभा सीट आई है।

Gaya Lok Sabha seat 2024: एनडीए में हुए सीट शेयरिंग के तहत हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) को मिले गया लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया जाता है। उधर, राजद ने गया से कुमार सर्वजीत को प्रत्याशी बनाया है। अर्थात राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत और जीतन राम मांझी के बीच गया लोकसभा सीट के लिए मुकाबला होगा। 

बता दें कि, एनडीए में हुए सीट बंटवारे के तहत बिहार में भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़कर बड़े भाई की भूमिका निभा रही है। वहीं जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की लोजपा(रा) 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं हम और रालोमो को एक एक सीट मिला है। एनडीए के प्रमुख घटक दलों में शामिल 'हम' के कोटे में गया लोकसभा सीट आई है।

इस एकमात्र सीट पर 'हम' ने पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी को प्रत्याशी के तौर पर चुनावी अखाड़े में उतारा है। इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की चुनाव समिति की बैठक जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हुई है। एनडीए में हम को एक सीट गया का मिला है। गया लोकसभा सीट से हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: Gaya Lok Sabha seat 2024 rjd Kumar Sarvjeet vs ham Jitan Ram Manjhi know equation and results of 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे