बेखौफ अपराधी, गया और बेगूसराय में डाका डाला, लाखों कैश और गहने लूटे, शासन और प्रशासन का खौफ खत्म

By एस पी सिन्हा | Updated: December 14, 2020 15:18 IST2020-12-14T15:17:41+5:302020-12-14T15:18:43+5:30

बिहार के गया और बेगूसराय में अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना का अंजाम दिया. शासन और प्रशासन के लिए चुनौती बन गए हैं. सीएम नीतीश सरकार पर विपक्ष ही नहीं भाजपा के नेता भी आरोप लगा रहे हैं.

gaya belaganj criminals robbed in four houses looted property worth rupees 10 lakh law order bihar cm nitish kumar  | बेखौफ अपराधी, गया और बेगूसराय में डाका डाला, लाखों कैश और गहने लूटे, शासन और प्रशासन का खौफ खत्म

चोरों ने आभूषण दुकान की दीवार काटकर चार लाख रुपए से अधिक के आभूषणों की चोरी कर ली है.

Highlightsदस लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के गहने और नगदी समेत लूट लिया. लुटेरों ने कईं राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया.

पटनाः बिहार में अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है. एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था पर सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं, तो दूसरी ओर अपराधी एक पर एक वारदात कर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं.

कहा जा सकता है कि प्रशासनिक कार्रवाई से बेखौफ होकर अपराधी आये दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला गया और बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां लूटेरों ने जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डाका डाला, वहीं बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर बाजार में चोरों ने आभूषण दुकान की दीवार काटकर चार लाख रुपए से अधिक के आभूषणों की चोरी कर ली है.

12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने चार ग्रामीणों के घरों में डाका डाला

12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने चार ग्रामीणों के घरों में डाका डालाप्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात 12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने चार ग्रामीणों के घरों में डाका डाला. इस दौरान लुटेरों ने कईं राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि लुटेरों ने स्थानीय ग्रामीण भूषण केवट, प्रवेशी केवट, फोनू यादव और नगीना यादव के घरों में डाका डालते हुए लगभग दस लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के गहने और नगदी समेत अन्य मूल्यवान सामानों को लूट लिया. सूचना पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

वहीं, बेगूसराय में पीड़ित दुकानदार नरेश साह ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान को बंद करके घर गए थे और सुबह में लोगों के द्वारा उन्हें घटना की सूचना दी गई. जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि पीछे से दीवार कटा हुआ था और दुकान की तिजोरी को खोलकर चोरों ने सभी जेवरात चुरा लिए थे.

दुकानदार नरेश साह ने बताया कि दुकान में करीब 50 ग्राम वजन का सोने का आभूषण एवं चार किलो चांदी के आभूषण थे, जिन पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Web Title: gaya belaganj criminals robbed in four houses looted property worth rupees 10 lakh law order bihar cm nitish kumar 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे