गौतम गंभीर पटपड़गंज में 20 अगस्त को सामुदायिक रसोई शुरू करेंगे
By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:51 IST2021-08-13T19:51:14+5:302021-08-13T19:51:14+5:30

गौतम गंभीर पटपड़गंज में 20 अगस्त को सामुदायिक रसोई शुरू करेंगे
नयी दिल्ली, 13 अगस्त पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर 20 अगस्त को यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र के पटपड़गंज इलाके में अपनी तीसरी 'जन रसोई' (सामुदायिक रसोई) शुरू करेंगे।
गंभीर के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एक खाली 'ढलाव घर' या कचरा भंडारण इकाई को अत्याधुनिक रसोई के रूप में विकसित किया गया है और यह सभी को एक रुपये में पौष्टिक भोजन प्रदान करेगा।
बयान में कहा गया, "पटपड़गंज विधानसभा की दिल्ली सरकार ने उपेक्षा की है और इस क्षेत्र में कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग संकट में हैं क्योंकि न तो सरकार से उन्हें कोई सहायता मिली है और न ही उनके पुनर्वास की कोई योजना है।’’
बयान में कहा गया, "मैं उनके वित्तीय बोझ को कम करना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन्हें कम से कम स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिले ताकि कोई पलायन या भुखमरी न हो। हमारा मकसद उन सभी सरकारी संसाधनों का उपयोग करना है, जो खाली पड़े हैं और उन्हें आम जनता के लिए उपयोगी बनाना है। भविष्य में इस तरह के कई और भी किचन बनाए जाएंगे ताकि दिल्ली में कोई भूखा न सोए।"
गंभीर ने अपनी पहली ऐसी रसोई पिछले साल दिसंबर में गांधी नगर में शुरू की थी, जिसके बाद इस साल फरवरी में न्यू अशोक नगर में एक और रसोई शुरू की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।