गौतमबुद्ध नगर : पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 13, 2020 15:37 IST2020-12-13T15:37:11+5:302020-12-13T15:37:11+5:30

Gautam Budh Nagar: Two robbers arrested during an encounter with police | गौतमबुद्ध नगर : पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर : पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा,13 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने रविवार दोपहर एक मुठभेड़ के दौरान कथित दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में भी लगी है और उनके पास से लूट में प्रयोग होने वाली चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल फोन, आदि बरामद किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) एसएस राजेश ने बताया कि रविवार दोपहर को सेक्टर-8 में रहने वाले शहबाज ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने सेक्टर-6 चौकी के पास उसका मोबाइल फोन लूट लिया है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और सेक्टर-14 के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को घेर लिया।

राजेश ने बताया कि पुलिस को देख बदमाशों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले कथित बदमाश रोहित उर्फ भूरी के पैर में लगी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दूसरा बदमाश भाग गया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

राजेश ने बताया कि भूरी के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी नाबालिग है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी का तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल फोन, कारतूस आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की दर्जनों वारदात करने की बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gautam Budh Nagar: Two robbers arrested during an encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे