गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक साल में 168 परिवारों को टूटने से बचाया

By भाषा | Updated: July 9, 2021 20:57 IST2021-07-09T20:57:54+5:302021-07-09T20:57:54+5:30

Gautam Buddha Nagar Police saved 168 families from breaking up in a year | गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक साल में 168 परिवारों को टूटने से बचाया

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक साल में 168 परिवारों को टूटने से बचाया

नोएडा, आठ जुलाई परिवारों को टूटने से बचाने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा एक वर्ष पूर्व शुरू किए गए परिवार परामर्श केंद्र ने एक साल में 168 घरों को टूटने से बचाया है। एक साल में कुल 188 दंपतियों ने परिवार परामर्श केंद्र से संपर्क किया। इनमें से 90 प्रतिशत परिवारों को उक्त केंद्र ने टूटने से बचाया है।

इस पहल का एक वर्ष पूरा होने पर कोतवाली नॉलेज पार्क में स्थित उक्त केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से विवादों के निपटारे को एक बेहतर कदम और टूटते हुए परिवारों को जोड़ने का श्रेष्ठ प्रयास करार दिया।

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादों को लेकर अक्सर परिवार बिखर जाते हैं, लेकिन परामर्श केंद्र की टीम ऐसे परिवारों को जोड़ने के लिए प्रयासरत है, और वह काफी हद तक सफल भी है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनपद में बड़ी संख्या में लोगों ने आत्महत्या की है और परिवार परामर्श केंद्र की तर्ज पर जल्द ही जिले में आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए कॉउंसलिंग सेंटर बनाया जाएगा, जहां परेशान लोगों की कॉउंसलिंग कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gautam Buddha Nagar Police saved 168 families from breaking up in a year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे