गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने लापता पांच बच्चे बरामद किये

By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:58 IST2021-07-05T17:58:51+5:302021-07-05T17:58:51+5:30

gautam buddha nagar police recovered five missing children | गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने लापता पांच बच्चे बरामद किये

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने लापता पांच बच्चे बरामद किये

नोएडा, पांच जुलाई गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने विभिन्न जगहों से लापता पांच बच्चों को ‘मिशन मुस्कान’ के तहत सकुशल बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस की एक अधिकारी ने दी।

अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि ने बताया कि लापता हुए बच्चों की तलाश के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ‘मिशन मुस्कान’ शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सोमवार को सलारपुर गांव से लापता हुए दो बच्चों को बरामद किया। उन्होंने बताया कि ये दोनों बच्चे सगे भाई हैं। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को ये दोनों सलारपुर कॉलोनी से लापता हो गए थे और इनकी मां ने इनके अपहरण का मामला थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बरामद बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।

अपर आयुक्त ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 के पास से लापता दो बच्चियों को थाना पुलिस ने रविवार को बरामद किया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियां अपने घर से लापता हो गई थीं और बच्चियों को उनके परिजनों को थाना सेक्टर 39 में बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।

उन्होंने बताया कि कस्बा सूरजपुर से लापता हुए राजन नामक 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि लापता बच्चों की तलाश के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया है, जिसके तहत 15 विशेष टीमें बनाकर लापता हुए बच्चों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 22 जून से अब तक गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने लापता हुए 20 बच्चों को बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: gautam buddha nagar police recovered five missing children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे