गौतमबुद्ध नगर : पेड़ से लटका मिला युवक का शव
By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:13 IST2021-11-30T15:13:46+5:302021-11-30T15:13:46+5:30

गौतमबुद्ध नगर : पेड़ से लटका मिला युवक का शव
नोएडा (उप्र), 30 नवंबर । गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कैलाशपुर गांव के जंगल में उर्वेश (22 वर्ष) नामक युवक की लाश पेड़ से लटकी है। वह, मूल रूप से संभल जिले के रहने वाला था और वर्तमान में दादरी के दौलत राम कॉलोनी में रहता था।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सूरजपुर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर मौजूद परिजन ने हत्या कर शव पेड़ से टांगने की अशंका जताई है। लेकिन प्रथमदृष्टा आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।