गौहाटी उच्च न्यायालय ने नगालैंड, मिजोरम, अरुणाचल में कोविड की स्थिति का स्वत: संज्ञान लिया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:32 IST2021-07-20T19:32:14+5:302021-07-20T19:32:14+5:30

Gauhati High Court takes suo motu cognizance of COVID situation in Nagaland, Mizoram, Arunachal | गौहाटी उच्च न्यायालय ने नगालैंड, मिजोरम, अरुणाचल में कोविड की स्थिति का स्वत: संज्ञान लिया

गौहाटी उच्च न्यायालय ने नगालैंड, मिजोरम, अरुणाचल में कोविड की स्थिति का स्वत: संज्ञान लिया

गौहाटी, 20 जुलाई गौहाटी उच्च न्यायालय ने नगालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की “चिंताजनक” स्थिति का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि तीनों राज्यों में संक्रमण दर “बहुत अधिक” है।

यह उच्च न्यायालय चार राज्यों का साझा उच्च न्यायालय है। इसकी प्रमुख सीट असम के गुवाहाटी में है जबकि तीन बाहरी पीठ नागलैंड की राजधानी कोहिमा, मिजोरम की राजधानी आइजोल और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में है।

मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह और न्यायमूर्ति एम आर पाठक की पूर्ण पीठ ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान कहा, ''हमने नगालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी की चिंताजनक स्थिति का स्वत: संज्ञान लिया है, जहां फिलहाल दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण दर बहुत अधिक है।''

अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नगालैंड की नवीनतम उपलब्ध कोविड -19 संक्रमण दर क्रमशः 7.73 प्रतिशत, 10.85 प्रतिशत और 6.51 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.68 प्रतिशत है।

महामारी के दौरान मामलों में रोजाना वृद्धि से संबंधित स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने तीनों राज्यों के महाधिवक्ताओं को 23 जुलाई को सुनवाई के दौरान उपस्थित होने का भी निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gauhati High Court takes suo motu cognizance of COVID situation in Nagaland, Mizoram, Arunachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे