गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई

By भाषा | Updated: November 5, 2020 14:53 IST2020-11-05T14:53:34+5:302020-11-05T14:53:34+5:30

Gauhar Khan engaged with Zaid Darbar | गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई

गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई

मुम्बई, पांच नवम्बर अदाकारा गौहर खान ने बृहस्पतिवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की।

गौहर ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की। तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘ उसने (गौहर ने) हां कह दिया है’’।

तस्वीर साझा करते हुए गौहर ने अंगूठी की एक ‘इमोजी’ भी साझा की।

गौहर खान ‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की।

खबरों के अनुसार गौहर और जैद दिसम्बर में शादी कर सकते हैं।

Web Title: Gauhar Khan engaged with Zaid Darbar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे