GATE Exam 2022: आज से शुरू होगी गेट, सुप्रीम कोर्ट ने इंजीनियरिंग परीक्षा टालने की याचिका को किया खारिज; कोविड 19 की वजह से की थी मांग
By आजाद खान | Updated: February 5, 2022 10:14 IST2022-02-05T09:53:59+5:302022-02-05T10:14:35+5:30
GATE Exam 2022: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गेट की परीक्षा को टालने से स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होगी।

GATE Exam 2022: आज से शुरू होगी गेट, सुप्रीम कोर्ट ने इंजीनियरिंग परीक्षा टालने की याचिका को किया खारिज; कोविड 19 की वजह से की थी मांग
GATE Exam 2022: ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE Exam) की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर की गई थी जिसे न्यालाय ने टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा नहीं होने की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि इसका एग्जाम 5 फरवरी को ही होगा। कोर्ट ने अपने फैसले पर बोलते हुए कहा है कि एग्जाम स्थगित करने से स्टूडेंट्स की परेशानी और बढ़ेगी। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने 5 फरवरी को ही परीक्षा कराने पर जोर दिया है। आपको बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा।
कब-कब और कैसे होगी परीक्षा
गेट की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा सीबीटी मोड में आयोजित किया जाता है। इस साल यह परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी जो 13 फरवरी को खत्म होगी। इसके साथ जो लोग इसका एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं, वे IIT Kharagpur की अधिकारिक वेबासाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
इसलिए परीक्षा को टालने की हो रही थी मांग
सुप्रीम कोर्ट में गेट की परीक्षा को टालने की लिए एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में कहा गया था कि कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए इस समय परीक्षा कराना सही नहीं होगा। याचिका करने वालों का कहना था कि अगर यह परीक्षा होती है तो यह एक सुपर स्प्रेडर इवेंट साबित होगा जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलना का भारी डर होगा। इस परीक्षा से केवल छात्र ही नहीं बल्कि उनके घर वाले भी इस वायरस से शिकार हो सकते हैं। इसके साथ परीक्षा को लेकर कई छात्रों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।