पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास गरुड़ कमांडो तैनात किए गए: सांसद
By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:03 IST2021-08-09T23:03:58+5:302021-08-09T23:03:58+5:30

पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास गरुड़ कमांडो तैनात किए गए: सांसद
नयी दिल्ली, नौ अगस्त पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम स्थानों पर गरुड़ कमांडो बल के जवानों को तैनात किया गया है। लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल पांच मई को भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर गतिरोध की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद पैंगोग झील इलाके में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। बाद में कई दौर की वार्ता के बाद दोनों देशों के सैनिक कई जगहों से पीछे हटे।
भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, '' पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम स्थानों पर नेगेव लाइट मशीन गन, तावोर-21 और एके-47 राइफलों से लैसे गरुड़ कमांडो बल के जवानों को तैनात किया गया है। नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और टीम मोदी सरकार का शुक्रिया।''
गरुड़ कमांडो बल भारतीय वायुसेना का विशेष बल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।