उत्तर प्रदेश के नोएडा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 37 किलो से अधिक नशीला पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: September 19, 2021 16:22 IST2021-09-19T16:22:27+5:302021-09-19T16:22:27+5:30

Ganja smuggler arrested from Noida, Uttar Pradesh, more than 37 kg of narcotics recovered | उत्तर प्रदेश के नोएडा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 37 किलो से अधिक नशीला पदार्थ बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 37 किलो से अधिक नशीला पदार्थ बरामद

नोएडा, 19 सितंबर उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाई के तहत आंध्र प्रदेश से तस्करी के सहारे गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इसकी जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 37 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गयी है।

एसटीएफ के अधीक्षक (पश्चिमी उप्र) कुलदीप नारायण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ तथा थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है ।

उन्होंने बताया कि उनकी पहचान शहजाद तथा सोनू के रूप में की गयी है, दोनों क्रमश: गाजियाबाद और बुलंदशहर जनपद के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि इनका एक साथी इरफान उर्फ नेता मौके से भाग गया।

नारायण ने बताया कि इनके पास से 37 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

अधिकारी ने बताया कि फरार बदमाश इरफान पर मध्यप्रदेश के जनपद आगर में पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है।

इस बीच, दादरी पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बबलू उर्फ उस्मान तथा माजिद के रूप में की गयी है। उनके पास से पुलिस ने 922 नशीले गोलियां बरामद की है।

नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने एक महिला के साथ लूट का प्रयास कर रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर एक युवती के पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले युवक को थाना फेस- 3 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganja smuggler arrested from Noida, Uttar Pradesh, more than 37 kg of narcotics recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे