केवल बजट दोगुना करने से नहीं निर्मल होगी गंगा: गोविंदाचार्य

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:10 IST2021-09-06T17:10:15+5:302021-09-06T17:10:15+5:30

Ganga will not become clean only by doubling the budget: Govindacharya | केवल बजट दोगुना करने से नहीं निर्मल होगी गंगा: गोविंदाचार्य

केवल बजट दोगुना करने से नहीं निर्मल होगी गंगा: गोविंदाचार्य

मथुरा, छह सितम्बर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने आरोप लगाया कि गंगा नदी के संदर्भ में सरकारों का रवैया शुरू से ही धोखाधड़ी भरा रहा है और सरकार में बैठे लोग अच्छी तरह जानते हैं कि केवल बजट में बढ़ोत्तरी कर देने से गंगा निर्मल नहीं होगी क्योंकि अधिकांश आवंटित धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक गोविंदाचार्य 28 अगस्त से उत्तराखण्ड के विकास नगर से 18 दिवसीय यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा को ‘यमुना दर्शन सह प्रकृति केंद्रित विकास’ नाम दिया गया है। यह यात्रा 15 सितम्बर को प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी।

गोविदाचार्य ने कहा कि वह पहले गंगा दर्शन यात्रा कर चुके हैं और नर्मदा परिक्रमा भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह अब 28 अगस्त को प्रारम्भ इस यात्रा को पूर्ण करके तीनों यात्राओं की एक संयुक्त रिपोर्ट सरकार व समाज के समक्ष रखी जाएगी जिसमें सरकार की जिम्मेदारी उसे पूरी करनी होगी और समाज के हिस्से का जिम्मा समाज को लेना होगा।

उन्होंने वृन्दावन के गीता आश्रम में संतों एवं ब्रजवासियों से मुलाकात करके यमुना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यमुना की दशा को सुधारने की बात हो या फिर पर्यावरण संरक्षण की, इसके लिए समाज और सरकार को दो बैलों की जोड़ी की तरह एक-दूसरे के साथ चलना होगा।

उन्होंने देश की नदियों को अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि वे इस दिशा में सक्रिय पहल और हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलस्तर की समस्या विकराल है इसे दूर करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 10-10 जलाशयों का निर्माण करना होगा।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा गोवंश को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने के लिए कहे जाने को लेकर सवाल पर गोविंदाचार्य ने कहा कि वे गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के विचार का समर्थन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganga will not become clean only by doubling the budget: Govindacharya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे