मथुरा में शादियों में आभूषण व नकदी चुराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

By भाषा | Updated: December 2, 2021 01:20 IST2021-12-02T01:20:40+5:302021-12-02T01:20:40+5:30

Gang stealing jewelery and cash at weddings in Mathura busted | मथुरा में शादियों में आभूषण व नकदी चुराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

मथुरा में शादियों में आभूषण व नकदी चुराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

मथुरा, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने शादियों में कीमती आभूषण एवं नकदी से भरे बैग चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड करते हुए छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

हाइवे थाने के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया, बीते माह 21-22 नवम्बर को एक होटल में जिले के राजकीय ठेकेदार शोभाराम शर्मा की पुत्री की शादी के बीच अज्ञात चोरों ने उसका 45 से 50 लाख रुपए के कीमती आभूषणों एवं नकदी से भरा बैग चुरा लिया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई थी। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों से इनकी पहचान कर और मुखबिरों की सूचना के आधार पर महिलाओं को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि ये महिलाएं मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कड़िया सांसी गांव की हैं।

थाना प्रभारी ने बताया, सभी को अदालत में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang stealing jewelery and cash at weddings in Mathura busted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे