मप्र में महिला आरक्षक के साथ सामूहिक बलात्कार, पांच के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 25, 2021 16:31 IST2021-09-25T16:31:58+5:302021-09-25T16:31:58+5:30

Gang rape with female constable in MP, case registered against five, two arrested | मप्र में महिला आरक्षक के साथ सामूहिक बलात्कार, पांच के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

मप्र में महिला आरक्षक के साथ सामूहिक बलात्कार, पांच के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

नीमच (मप्र), 25 सितंबर मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 30 वर्षीय महिला आरक्षक के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

महिला पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक अनुराधा गिरवाल ने शनिवार को बताया कि घटना इस माह की शुरुआत की है जब महिला आरक्षक ने 13 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई, जांच के बाद मुख्य आरोपी और उसकी मां समेत पांच लोगों के खिलाफ इस सप्ताह मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पांच माहीने पहले महिला आरक्षक की पवन नामक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और तब से युवक लगातार महिला के साथ बातचीत कर रहा था। पवन ने महिला को अपने छोटे भाई के जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया, जहां महिला के साथ पवन सहित तीन लोगों ने कथित दुष्कर्म किया।

उन्होंने कहा कि पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर इस कृत्य का एक वीडियो भी शूट किया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता रहता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि मुख्य आरोपी की मां ने भी उसे धमकाया और आरोपी के एक रिश्तेदार ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पैसे वसूल करने की भी कोशिश की।

उन्होंने कहा कि पीड़िता मूल तौर पर नीमच की रहने वाली है तथा पहले नीमच में ही तैनात थी जबकि वर्तमान में वह इंदौर जिले पुलिस में काम कर रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang rape with female constable in MP, case registered against five, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे