लोगों को लूटने और हत्या करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 25, 2020 13:20 IST2020-11-25T13:20:01+5:302020-11-25T13:20:01+5:30

Gang leader who loots and murders people injured in police encounter, arrested | लोगों को लूटने और हत्या करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

लोगों को लूटने और हत्या करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

मथुरा, 25 नवंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लोगों को ऑटो में बैठाकर एकांत में उनका सामान लूटने और हत्या करने वाले एक गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) का प्रभार संभाल रहे कमल किशोर ने बताया कि वृंदावन पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऑटो में बैठा कर सवारियों को लूटने और उनकी हत्या करने वाले गिरोह का सरगना मोटरसाइकिल से छाता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी गोलियां चलाई ,जिनमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वह मोटरसाइकिल सहित गिर गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि राहुल पर तीन सवारियों को लूटने,

हत्या करने तथा पुलिस पर गोलियां चलाने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang leader who loots and murders people injured in police encounter, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे