जम्मू में ठेकेदारी के फर्जी पंजीकरण कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:40 IST2021-02-12T15:40:01+5:302021-02-12T15:40:01+5:30

जम्मू में ठेकेदारी के फर्जी पंजीकरण कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जम्मू, 12 फरवरी जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने फर्जी ठेकेदार पंजीकरण कार्ड बनाने में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके कथित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डोडा जिले के ठेकेदारों ने शादी लाल एवं लालदीन के जरिये अपराध शाखा जम्मू में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि आरोपी सरकारी धन हड़पने के लिए मुख्य अभियंता सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग कश्मीर के कार्यालय से फर्जी पंजीकरण कार्ड बनवा रहे हैं और अपराधियों का एक गिरोह है जो इस तरह के फर्जी दस्तावेज बना रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा, जम्मू ने मामले की जांच शुरू कर की जिसमें फर्जी ठेकेदार के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ ।
उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में जम्मू, बनिहाल, डोडा और कश्मीर संभाग में अनंतनाग जिले के कुछ कस्बों में अपराध शाखा की टीमों द्वारा मारे गए और तीन आरोपियों नजीर अहमद जरगर, गुलाम मोहम्मद शाह और पीर मुख्तियार अहमद को गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।