गोवा में गणेश उत्सव की शुरुआत: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

By भाषा | Updated: September 10, 2021 13:16 IST2021-09-10T13:16:39+5:302021-09-10T13:16:39+5:30

Ganesh Utsav begins in Goa: Governor, CM extend best wishes | गोवा में गणेश उत्सव की शुरुआत: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

गोवा में गणेश उत्सव की शुरुआत: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

पणजी, 10 सितंबर गोवा में कोविड-19 वैश्विक महामारी के साये में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुक्रवार को शुरुआत हुई। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

गोवा में पिछले कुछ दिनों से, पणजी, मडगांव और वास्को सहित कई स्थानों पर बाजारों में त्योहार मनाने के लिए आवश्यक सामानों की खरीदारी के वास्ते काफी भीड़ देखी गई। राज्य सरकार ने इस साल कई प्रतिबंधों के साथ पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की अनुमति दी है।

सरकार ने लोगों से मुंह पर मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। राज्य प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने इलाकों में गणेश प्रतिमाएं विसर्जित करें और एकत्रित होने से बचें।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘ यदि आप अस्वस्थ हैं तो बाहर न जाएं और दूसरों से ना मिलें। पंडालों में बड़ी सभाएं करने से बचें।’’

इस बीच, राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने गोवा के लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह त्योहार विविधता में एकता के सिद्धांत में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। गोवा में सभी समुदायों द्वारा इतनी भक्ति एवं उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाना, गोवा समाज की एकता एवं आध्यात्मिक सद्भाव का प्रतीक है।’’

वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘ इस वर्ष, सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि त्योहारों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाएं। मैं गोवा के लोगों से स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और सुरक्षित रहने का आग्रह करना चाहता हूं।’’

सावंत ने लोगों को कोरोना वायरस प्रबंधन और टीकाकरण में सहयोग करने के लिए शुक्रिया भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganesh Utsav begins in Goa: Governor, CM extend best wishes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे