गल्ला व्यापारी की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: October 19, 2021 15:41 IST2021-10-19T15:41:39+5:302021-10-19T15:41:39+5:30

Gall merchant shot dead | गल्ला व्यापारी की गोली मार कर हत्या

गल्ला व्यापारी की गोली मार कर हत्या

बदायूं (उप्र) 19 अक्टूबर बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि व्यापारी सड़क के किनारे दुकान लगाकर गल्ला (अनाज) खरीद रहा था तभी वहां मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे और उन्होंने उसको गोली मार दी। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए ले जाते समय व्यापारी की रास्ते में ही मौत हो गई ।

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद विष्णु कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई व्यापारी शिवम वार्ष्णेय (25) सड़क के किनारे दुकान लगा कर गल्ला (अनाज) खरीद रहा था, तभी सुबह लगभग 10 बजे पहले मोटरसाइकिल सवार दो लोग पहुंचे और उन्होंने तमंचा दिखाकर उस पर हमला बोल दिया।

पुलिस के मुताबिक, व्यापारी के भाई ने बीच-बचाव किया और हमलावरों से तमंचा छीन लिया, लेकिन तभी तीन अन्य बदमाश दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उन्होंने उससे तमंचा छीनकर व्यापारी शिवम को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शिवम को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gall merchant shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे