बुलढाणा, चार अगस्त सेना के एक जवान का बुधवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान की सियाचिन ग्लेशियर में ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु हो गई थी।
बुलढाणा जिला सूचना कार्यालय (डीआईओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। जिले के चिखली निवासी जवान कैलाश पवार (25) द्रास सेक्टर में 10 महार रेजीमेंट में तैनात थे।
बयान में कहा गया है कि 31 जुलाई को वह छुट्टी पर घर जाने के लिए अपनी पोस्ट से लौट रहे थे, तभी अचानक ऑक्सीजन की कमी के कारण वह गिरने के बाद बेहोश हो गए।
बयान में कहा गया है कि जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।