निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ सोमवार शाम गोवा पहुंचेगी
By भाषा | Updated: December 20, 2021 15:43 IST2021-12-20T15:43:08+5:302021-12-20T15:43:08+5:30

निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ सोमवार शाम गोवा पहुंचेगी
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्तों की निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ चुनावी तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम गोवा पहुंचेगी।
उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में चुनावों की घोषणा अगले साल जनवरी के पूर्वार्द्ध में होने की संभावना है।
निर्वाचन इकाई ने हाल ही में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पंजाब का दौरा किया था।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तथा चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की पीठ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गोवा में राज्य की चुनाव मशीनरी और राज्य प्रशासन के साथ चर्चा करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।