निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने असम में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
By भाषा | Updated: March 23, 2021 00:49 IST2021-03-23T00:49:56+5:302021-03-23T00:49:56+5:30

निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने असम में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
गुवाहाटी, 22 मार्च मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने असम विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की।
असम में तीन चरणों में होने वाले चुनाव की शुरुआत 27 मार्च से होगी।
अधिकारियों ने बताया कि सीईसी, निर्वाचन आयुक्तों सुशील चंद्रा और राजीव कुमार ने तेजपुर और गुवाहाटी में उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों एवं उन सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ के साथ कोविड-19 को फैलने से रोकने संबंधी तैयारियों और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत के साथ सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।