लाइव न्यूज़ :

ध्यान दें... 1 नवंबर से बदल रहे हैं बैंक के चार्ज, रेलवे टाइम टेबल, गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम

By अनिल शर्मा | Updated: October 30, 2021 11:43 IST

1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया बदलने जा रही है। गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअब आपको बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगाभारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया बदलने जा रही है

1st November 2021: 1 नवंबर यानी अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि पहले से नियमों की जानकारी अपने पास रखें। 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक का चार्ज लगेगा। वहीं, रेलवे के टाइम टेबल में भी बदलाव होगा। इसके अलावा गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

अब बैंकों को चार्ज करने के लिए जमा करना होगा पैसा

अब आपको बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने इसकी शुरुआत की है। अगले महीने से निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा। 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे। महीने में तीन बार करने के बाद निकालेंगे पैसे बचत खाते की बात करें तो ऐसे खाताधारकों के लिए तीन गुना तक जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है, उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

भारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है। पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है। इस तिथि के बाद यानी 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। इसके बाद 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे। देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा।

गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा ओटीपी

1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया बदलने जा रही है। गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान हो जाने पर ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी ही मिलेगी।

 1 नवंबर से पहले मोबाइल नंबर कर लें अपडेट

नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी में उन ग्राहकों की मुश्किलें जिनके पते गलत हैं और मोबाइल नंबर गलत हैं, इस वजह से उन सिलेंडरों की डिलीवरी रोकी जा सकती है. तेल कंपनियों ने सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है। ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो। यह नियम कमर्शियल (एलपीजी) सिलेंडर पर लागू नहीं होगा।

इंडेन गैस ने बदला बुकिंग नंबर

अगर आप इंडेन ग्राहक हैं तो अब से आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं कर पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग के लिए एक नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस करना होगा।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव

बता दें कि राज्य की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं। दाम भी बढ़ सकते हैं और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जा सकता है। अक्टूबर में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी।

टॅग्स :एलपीजी गैसBankRailways
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

विश्वमलेशिया में भारतीय शख्स के साथ क्रूरता, बैंक के बाहर सोने पर लात-घूंसों से पीटा; देश वापसी की लगाई गुहार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत