राजस्थान में 28 दिसंबर से कांग्रेस किसान संवाद कार्यक्रम चलाएगी

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:02 IST2020-12-25T18:02:31+5:302020-12-25T18:02:31+5:30

From December 28, Congress will run Kisan Samvad program in Rajasthan | राजस्थान में 28 दिसंबर से कांग्रेस किसान संवाद कार्यक्रम चलाएगी

राजस्थान में 28 दिसंबर से कांग्रेस किसान संवाद कार्यक्रम चलाएगी

जयपुर, 25 दिसंबर कांग्रेस के स्‍थापना दिवस, 28 दिसंबर, से पार्टी की प्रदेश इकाई राज्य में किसान संवाद कार्यक्रम चलाएगी और इसके तहत केंद्र के नये कृषि कानूनों की कथित खामियों से किसानों को अवगत कराएगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर से राज्‍य भर में किसान संवाद कार्यकम चलाएगी।’’

उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता किसानों को घर-घर जाकर केंद्र के तीन काले (कृषि) कानूनों के बारे में अवगत कराएंगे।

उन्होंने राज्‍य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर यहां मीडिया संवाद में कहा, ‘‘ हम 28 दिसंबर से ‘जय जवान जय किसान’ नारा बोलते हुए किसानों के साथ किसान संवाद कार्यक्रम चलाएंगे और किसानों के साथ खड़े होकर उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि कांग्रेस पार्टी इस संकट के समय में, केंद्र की (नरेंद्र) मोदी सरकार के अत्याचार के समय में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: From December 28, Congress will run Kisan Samvad program in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे