दिल्ली में पूसा जैव अपघटक के मुफ्त छिड़काव की शुरुआत सोमवार से होगी

By भाषा | Updated: October 10, 2021 14:03 IST2021-10-10T14:03:16+5:302021-10-10T14:03:16+5:30

Free spraying of Pusa bio-degradable will start in Delhi from Monday | दिल्ली में पूसा जैव अपघटक के मुफ्त छिड़काव की शुरुआत सोमवार से होगी

दिल्ली में पूसा जैव अपघटक के मुफ्त छिड़काव की शुरुआत सोमवार से होगी

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार से उत्तर पश्चिमी दिल्ली के फतेहपुर जाट गांव से पूसा जैव अपघटक के मुफ्त छिड़काव की शुरुआत करेंगे। सरकार ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह सूक्ष्मजीवीय घोल 15 से 20 दिनों में पराली को खाद में बदल सकता है। इसका दिल्ली में 4000 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में धान की कटाई हो चुके खेतों में छिड़काव किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल 844 किसानों ने इस वर्ष घोल के मुफ्त छिड़काव के लिए आवेदन किया है। पिछले साल 310 किसानों ने 1935 एकड़ भूमि में इसका उपयोग किया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 सितंबर को दक्षिण पश्चिम दिल्ली में खरखरी नाहर गांव में पूसा जैव अपघटक फॉर्मूले की शुरुआत की थी।

जैव अपघटक के तीसरे पक्ष के ऑडिट में पाया गया है कि जिस मिट्टी में पिछले साल इसका इस्तेमाल किया गया था, उसमें कार्बन और नाइट्रोजन की मात्रा काफी बढ़ गई है। अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश 10 लाख एकड़, पंजाब पांच लाख एकड़ और हरियाणा अपने एक लाख एकड़ में जैव अपघटक का उपयोग करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free spraying of Pusa bio-degradable will start in Delhi from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे